नवलगढ़ - आज जारी हुए विज्ञान वर्ग के परिणाम के बाद सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में जश्न का माहौल रहा। 12वीं विज्ञान वर्ग के 334 विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिनमें से 13 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 52 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक, 104 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। पीसीएम/बी में 20 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक, 66 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 110 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक तथा 148 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांकों से उतीर्ण हुए। 15 विद्यार्थी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कियेे। इस अवसर पर सभी होनहार विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। संस्था निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने टाॅपर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापक टीम का भी माल्यार्पण करके व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संचालक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि हर विद्यार्थी का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देना विद्यालय की परम्परा है। विज्ञान वर्ग में विद्यालय में लगभग हर तीसरे विद्यार्थी ने 80 प्रतिषत अंक प्राप्त किये है। विज्ञान के साथ ही वाणिज्य वर्ग में भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिषत रहा है। 20 में से 4 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये है। बोर्ड परिक्षाओं के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थी प्रतियोगी परिक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्षन कर रहें है। हाल ही में घोषित जेईई मैन्स में 6 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने सभी अभिभावकों व टाॅपर विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होने बताया कि लगभग हर विद्यार्थी ने कक्षा 10 के प्राप्ताकों से 10 से 24 प्रतिषत तक की वृद्धि की है। उन्होने सभी टाॅपर विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर अभिभावक ओमप्रकाश , विजेन्द्र सहारण, शीशराम , महेन्द्र धुँवा, कौशल्या देवी, सरला देवी, अंजू देवी सहित अन्य तथा स्टाफ सदस्य संदीप लुणायच, पवन कुमार, विनोद जाखड़, सुरेन्द्र सांखला, संदीप कटारिया, सत्येन्द्र सिंह, रामस्वरूप सैनी, आशीष कुमार, मुकेश सीगड़ सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया।