तहसीलदार व आबकारी सीआई पहुंचे मोके पर
भारी विरोध को देखते हुए आबकारी सीआई बोले दबी जुबान
नवलगढ घूमचक्कर स्थित श्री रतिनाथ मार्केट मे शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को दुकानदारों द्वारा धरना प्रदर्शन किया किया । पूर्व सूचना के अनुसार घूमचक्कर व्यापार संघ के लोग रतिनाथ मार्केट के सामने एकत्रित होने लगे तथा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । व्यापारियों तथा अनेक संगठनों के लोगों मे घूसा फूट पड़ा भारी विरोध को देखते हुए ठेेकेदारों ने शराब की दुकान नही खोली ।विरोध प्रदर्शन के बाद धरना दे रहे किसान मोर्चा के भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कृश्णगोपाल जोशी ,भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य विकेश कुलहरि,घूमचक्कर व्यापार संघ के अध्यक्ष रामनिरंज सैनी ,रतिनाथ मार्केट के संघ के बाबूलाल कटेवा , मुकेश जांगिड़, ,मुकेश रणवा ,विशाल पंडित,चन्द्रषेखर मिश्रा,हरिसिह जाखड़,फुलचन्द सैनी, प्रवीण महला,विनित घोड़ेला,रामवतार धतरवाल,सावंरमल नरेन्द्र गढवाल सहित सैकड़ों लोगो ने विरोध करते हुए कहा कि जब शराब को लेकर समस्याओं का समाधान नही होगा तब तक धरना नही हटायेगें ।भारी विरोध को देख पुलिस जापता भी मोके पर पहुंच गया । इसके बाद तहसीलदार पूर्णसिह तथा आबकारी सीआई भी मोके पर पहुंच गए । तहसीलदार ने शराब की दुकान के हमेशा बन्द रहने वाले सटटर मे कटआउट को भी देखा तो मामला और भी संगीन निकला जो रात आठ बजे बाद उस कटआउट से चोरी से शराब बेची जाती है ंइसकेबाद रतिनाथ मार्केट का अवलोकन किया जंहा शराब के सैकड़ों बोतले खाली बिखरी मिली तो तहसीलदार ने आबकारी सीआई को लताड़ पिलाई और दुकान की दुबारा जांच करने तथा मार्केट मे बियर बार को बन्द करने व साफ सफाई करने के निर्देश दिए । ंलोगों ने आबकारी आयुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर उक्त मांगे पुरी करने की मांग की है ं । तथा प्रशासन को चेताया है कि अगर शीघ्र ही समाधान नही हुआ तो मामला हाई कोर्ट तक ले जायेगें । उधर आबकारी सीआई को लोगों ने काफी खरी खोटी सुनाई। उलेखनिए है कि पिछले दो माह से मोर्केट मे अंग्रेजी शराब की दुकाने चल रही है । जिसके चलते ठेकेदारों की अगुवाई मे शराबी दिन भर खुले मे शराब पीते है तथा उत्पात मचाते है। मार्केट मे करीब तीन दर्जन दुकाने है। जंहा व्यापारी अपना व्यवसाय करते हैं जिससे मार्केट का माहोल खराब होने लगा है। इसके अलावा व्यापारियों का धन्धा भी चैपट हो गया है । प्रशासन को बार बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कारवाई नही हुई जिसको लेकर स्थानिय दुकानदारों मे काफी होने लगा था । शराब माफियों से परेशां होकर शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया । जिसमे व्यापारियों के अलावा अनेकसंगठनों के लोग भी सामिल हुए ।