Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार जीपीएस समर कैंप में बच्चों में दिखा उत्साह।

नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जी.पी.एस. स्कूल में ग्रीष्म कालीन अवकाष में शुक्रवार से समर कैंप का शुभांरभ किया गया। पोदार जी.पी.एस. प्राचार्य  सोनिया मिश्रा ने बताया कि समर कैंप का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं विद्यालय परीसर में वृक्षारोपण के साथ हुआ। समर कैंप में प्रथम दिवस आए बच्चे ने रंगारंग प्रस्तुतियों दी एवं झूलों का आनन्द उठाया। इसके अलावा नृत्य संगीत, स्पोकन इंग्लिष, आर्ट एण्ड क्राफ्ट आदि कक्षाओं में भाग लिया। इन समर कैंप कक्षाओं में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या ने इन समर कैंप कक्षाओं का अवलोकन किया और बच्चों का होसला बढ़ाया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस समर कैंप कक्षाओं के माध्यम से बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।