सोमवार, 6 मई 2019

खेतड़ी का पारा 42 के पार, सबसे बड़ी पंचायत की मजबूती के लिए महिलाऐ रही पुरुषों से आगे

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-देश की सबसे बड़ी पंचायत को मजबूती देने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सूर्य देव के प्रकोप के बाद भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक तेजी से मतदान करने में हिस्सा लिया खेतङी  क्षेत्र की बात की जाए तो सोमवार को पारा 42 डिग्री के पार रहा उसके बावजूद भी लोकतंत्र की खूबसूरती बनाए रखने के लिए प्रशासनिक लाव जामा जगह जगह तैनात रहा एडिशनल


 एसपी वीरेंद्र कुमार मीणा ने दिन भर पोलिंग बुथो पर दौरे कर पैनी नजर बनाए रखी वहीं मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भरी गर्मी में पोलिंग बूथ पर पहुंचे कस्बे की नगर पालिका में आदर्श महिला बुथ बनाया गया जिसमें पेयजल ,टेंट, बैठने के लिए गद्दीदार कुर्सियां, पंखे, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल खिलौने तथा गुब्बारे लगाकर पोलिंग बूथ को सजाया गया। इस बार के मतदान में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि युवा सोशल मीडिया को लेकर काफी एक्टिव और उत्साहित दिखाई दिए हर कोई युवा सोशल मीडिया को लेकर काफी एक्टिव और उत्साहित दिखाई दिए हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर सेल्फी ले कर अपने फेसबुक ,वाट्सअप,  पर डाल कर लोकतंत्र की खूबसूरती बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाई

Share This