सीकर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर के विद्यार्थियों ने विद्यालय की सफलता की परंपरा को कायम रखते हुए टॉपर्स में स्थान बनाने पर विद्यालय में उनका अभिनंदन किया । संस्था निदेशक डॉक्टर बलवंत सिंह चिराना एवम धीरज कंवर ने हरेन्द्र कुमार ने विज्ञान वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक , शुभम पारीक ने 93.20, अनिल धाकड़ ने 90 प्रतिशत एवम वाणिज्य वर्ग में नमित जैन ने 93.60 प्रतिशत , खुशी अग्रवाल के 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने और 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्रों का भी अभिनंदन किया गया ।
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News