Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार हिन्दी मीडियम स्कूल में टाॅपर्स का हुआ अभिनन्दन।

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल में पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की प्रेरणा से पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम  देने वाले व्याख्याताओं का कान्तिकुमार आर पोदार कान्फ्रेन्स हाॅल में सम्मान किया गया। पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला एवं प्रधानाचार्य डाॅ मोहन सिंह ने व्याख्याताओं के योगदान की सराहना की और आगामी सत्र में इससे बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल में विद्यालय स्तर पर कक्षा 12 वीं विज्ञान में टाॅपर्स रहे अनुज सैनी, कुमारी मनीषा सैनी, सोयल एवं विकास सैनी तथा काॅमर्स में टाॅपर्स रहे गौरव सेन, नीलकण्ठ कौशिक  एवं भरत कुमार सैनी का पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  एवं विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इसके साथ शत-प्रतिशत  परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्यताओं विकास जांगिड, लोकेश  कुमार, रमाकांत शर्मा एवं दिव्य प्रकाश  को भी सम्मानित किया गया।  पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार  आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा  से ही यह इच्छा रही कि विद्यार्थियों को अच्छी गुणवता  युक्त शिक्षा  उपलब्ध  कराई जावें। उत्कृष्ट रिजल्ट देने वाले व्याख्याताओं द्वारा की गई मेहनत प्रशंसनीय कार्य है इससे सभी व्याख्याताओं और अध्यापको को प्रेरणा लेनी चाहिए।