Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मलेरिया का मच्छर मानव शरीर में सलाइवा के द्वारा छोड़ता है ईस्पोरोजॉइट्स - राजकुमार डांगी

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है झुंझुनू जिले की अगर बात की जाए तो इन दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय झुंझुनू में मौसमी बीमारियों को लेकर कर्मचारियों की ट्रेनिंग हो रही है बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी के नेतृत्व में मलेरिया को लेकर पूरे जिले भर के लैब टेक्नीशियन तथा लैब सहायकों की ट्रेनिंग आयोजित की गई ट्रेनिंग में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर हरीश कौशिक वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन श्याम सुंदर शर्मा ने मलेरिया रोग को लेकर लैब टेक्नीशियन तथा लैब सहायकों को ट्रेनिंग दी ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टर कौशिक ने बताया कि मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है, वहीं डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि एक प्रेगनेंट मादा एनाफिलीज मच्छर सबसे पहले मानव शरीर में इस्पैरोजॉइट्स छोड़ती है और यही मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं को खाती है जिससे मानव शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और बुखार आता है। ट्रेनिंग के दौरान विस्तार से मलेरिया रोग के बारे में डॉक्टर कौशिक ने सभी को जानकारी दी साथ में मलेरिया की स्लाइड बनाकर, स्टेनिंग करने, माइक्रोस्कोप में देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन धर्मवीर ,विनोद कुमार, विक्रम यादव, लैब सहायक विजेश कुमार ,लीलाराम गुर्जर, श्रीमती प्रियंका ,बाबूलाल, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, निशा देवी, किरण देवी, सुशीला सहित जिलेभर के लैब कर्मी मौजूद रहे।