खबर - जितेश सोनी
चूरू। लोकसभा आम चुनाव 2019 अंतर्गत सोमवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। रविवार को सभी मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण के बाद ईवीएम व अन्य सामग्री लेकर अपने-अपने बूथ के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि चूरू केंद्रीय विद्यालय से चूरू व सरदारशहर, रतनगढ़ के रघुनाथ उमावि से रतनगढ़ व सुजानगढ़ तथा सादुलपुर के आशादेवी इंटरनेशनल स्कूल से सादुलपुर व तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 7200 कार्मिकाें की ड्यूटी मतदान दलों में लगाई गई है। इसके अलावा 107 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। मतदान दलों को सवेरे 7.30 बजे रवानगी स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। मतदान कार्मिकों की सुविधा के लिए सभी तहसील मुख्यालयों से सवेरे 5 बजे से रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों को यह खास ध्यान रखना है कि स्याही मतदाता के बांये हाथ की तर्जनी पर ही लगानी है। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। मॉक पोल क्लियर करवााएं तथा मॉक पोल के बाद वीवीपेट से पर्चियां निकाल लें। वीवीपेट बदले जाने की स्थिति में मॉक पोल दुबारा नहीं होगा। बीयू अथवा सीयू बदलने की स्थिति में पूरा सेट बदलेगा और मॉक पोल भी होगा। सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त परिसर घोषित किए जाएंगे, जिसकी सूचना मतदान केंद्र पर चिपकाई चस्पा की जाएगी। शनिवार को सामान्य पर्यवेक्षक रत्नाकर राउत की मौजूगी में मतदान दलों का रेंडमाईजेशन कर मतदान केंद्रों का आवंटन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।