Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टोडपूरा प्रसिद्ध मन्दिर भेरुद्वार का उद्घाटन 19 को एवं आएंगे कई प्रमुख लोग

खबर - विकास कनवा 
शनिवार को आयोजित भजन संध्या  में प्रसिद्ध गायकार भगवान सहाय सेन  आएंगे
उदयपुरवाटी:- समीपवर्ती गांव टोड पुरा  में जीवनी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर लोक देवता भेरुजीद्वार का उद्घाटन एवं भजन संध्या आयोजित होगी डॉ आशुतोष मीणा एवं पूर्व सरपंच भैरू राम जी मीणा टोडपुरा ने  बताया शनिवार को रात्रि 10:00 बजे सुप्रसिद्ध गायक कार भगवान सहाय सेन तथा सहलाहकार कृष्ण सुदामा नारद एंड पार्टी के द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी रविवार को चिराना- टोडपूरा भेरूजी सड़क मार्ग पर लाखों की लागत से भामाशाहो के द्वारा बनाए गए भेरूजी द्वार का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा जिस में प्रमुख़ लोग  हिस्सा लेंगे इस अवसर पर प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है