Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BIG-BREAKINGपोदार जीपीएस का 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

नवलगढ़ - सीबीएसई द्वारा आज कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमे पोदार जीपीएस के छात्र - छात्राओं  ने शत प्रतिशत परिणाम लेकर सफलता का परचम लहराया।  स्कूल का परिणाम 100% रहा तथा प्रथम स्थान हेमंत कुमार ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित कर कुल 96% अंक के साथ प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर प्रतिक और सलोनी ने 91% प्राप्त किये , 89% के साथ सिदार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  स्कूल के 50% छात्र छात्राओं ने 90 % से ऊपर तथा 40% छात्र - छात्राओं  ने 80% से ऊपर अंक अर्जित कर स्कूल का और अभिवावकों  का नाम रोशन किया।  संस्था की प्राचार्या सोनिया मिश्रा ने छात्र - छात्राओं को बधाई दी।  पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री कांति कुमार आर पोदार व् ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने   छात्र - छात्राओं और उनके अभिवावकों को शुभकामनाये देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।