Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी की ४० पंचायतों में बनेगें माँडल शोचालय

खबर - विकास कनवा 
मणकसास में दो दिवसीय २० पंचायतों का प्रशिक्षण का हुआ समापन ।
बाघोली । मणकसास में भारत स्वच्छता अभियान के तहत  चल रहे २० पंचायतों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। २० पंचायतों का प्रशिक्षण पाच ब्लांकों में किया गया गया। जिसमें मणकसास , किशोरपुरा, मंडावरा, इन्द्रपुरा व पचलंगी शामिल है । एक ब्लांक में चार पंचायतों का अलग-अलग से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पचलंगी में गोपाल सिंह पंचायत प्रसार अधिकारी व नरेन्द्र जागिड़, मणकसास में मदनलाल सैनी व संजय शर्मा , किशोरपुरा में सुभव वर्मा व सुभाष चन्द , मण्डावरा में दिनेश कुमार व रणसिंह, इन्द्रपुरा में रविकुमार मीणा व सुभव वर्मा आदि ने मांडल शोचालय बनाने व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। झुझुनू के नोडल प्रभारी मामराज बायल ने बताया कि उदयपुरवाटी की ४० पंचायतों व एक पंचायत समिति पर माँडल शोचालय बनाये जावेगें। इस दोरान ग्राम विकास अधिकारी पूर्णमल भाकर, निहालचन्द, मातादीन, पुष्पेन्द्र सिंह, शीशराम गुर्जर, विष्णुदत सहीत दर्जनों ग्राम विकास अधिकारी मौजुद थे।