खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना. बाबा उमदसिंह का वार्षिक मेला मेले का आयोजन किया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा उमद सिंह के दरबार पर मेले का आयोजन व कुश्ती का आयोजन किया गया महिलाओं द्वारा बच्चों के जात ,जडुले भी उतारे गए बाबा के दरबार में सभी ने माथा टेककर मन्नत भी मांगी मेले के अंदर ग्राम पंचायत द्वारा ₹100 से लेकर ₹21000 तक कुश्ती करवाई गई आसपास के पहलवान हरियाणा यूपी पंजाब आदि के पहलवानों ने भी कुश्ती में हिस्सा लिया वह अपना अपना दांव पेज दिखाया
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest