खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुकुंदगढ़ की श्मसान भूमि में मुकुंदगढ़ जन मंच और शिव ट्यू शन एंड कोचिंग क्लासेज के सयोंजन से 11 वृक्ष आरोपित कर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओ ने वृक्षारोपण और प्रत्येक वृक्ष के संरक्षण की शपथ ली ।इस अवसर पर पालिका पार्षद और जन मंच के सचिव दिलीप मीणा अध्यक्ष और समाजसेवी पं आदित्य नारायण सुरोलिया पालिका उपाध्यक्ष मोहमद बिलाल खत्री पार्षद प्रतिनिधि बालुराम आलड़िया सुशिल शर्मा कोचिंग निदेशक संदीप शिवराण अजय शर्मा मोहमद कयूम रघुवीर मीणा रामावतार रैगैर नरेश टेलर मनोज स्वामी रतन चेजारा श्रवण मीणा योगेश ठेकेदार अशोक घायल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh
Social