खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़। इलाके के दलतपुरा गांव में एक बाइक सवार दुकानदार से नकदी छीन लिए जाने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार दांता निवासी फूलचंद सैन ने बाय में दुकान कर रखी हैं। वह शनिवार की देर रात बाइक पर सवार होकर दांता आ रहा था कि दलतपुरा के पास तीन-चार लोगों ने बाइक रुकवाकर उससे पंद्रह सौ रुपए छीन लिए। शिकायत पुलिस को दी हैं। पुलिस जांच में जुटी हैं।