Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दांतारामगढ़ खूड़ सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी।

खबर - प्रदीप कुमार सैनी 
घाटवा में धरना तीसरे दिन भी जारी।
थाना अधिकारी को दिया ज्ञापन।
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ से खूड़ सड़क निर्माण की मांग को लेकर घाटवा में दिया जा रहा धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं धरने के तीसरे दिन थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन में सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू करवाए जाने की मांग की है तथा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। धरने पर आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण विगत 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं। दातारामगढ़ से खूड़ तक की सड़क के निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दांतारामगढ़ से खूड़ तक सड़क का नामोनिशान नहीं है जिससे मरम्मत करने का तो मतलब ही नहीं निकलता। अब तो इस सड़क का नया निर्माण ही करवाया जाना हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा धरना जारी रहेगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।