Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निशुल्क मास्तिष्क, मनोरोग एवम नशामुक्ति कैम्प का आयोजन किया

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ -आर बी एम सुपरस्पेशलिटी सेन्टर मुकुंदगढ़ मंडी में निशुल्क मास्तिष्क, मनोरोग एवम नशामुक्ति कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीराम ट्रामा एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीकर के मनोरोग व नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ अजय वशिष्ठ, पूर्व चिकित्सक जी बी पंत अस्पताल, नई दिल्ली ने उपस्थित लोगों को मुख्य मानशिक बीमारियों की जानकारी, नशे से होने वाले विभिन्न नुकसानो व समाज मे मानशिक बीमारियों को लेकर व्याप्त विभिन्न भ्रमात्मक बातों के बारे में समझाया। शिविर का आयोजन डॉ अजय मिश्रा (ऑर्थोपेडिक्स) सीकर एवम मुकुंदगढ़ मंडी के समाजसेवी हरगोविंद भूत ने मिलकर कराया। शिविर में 50 रोगियो ने निशुल्क परामर्श का लाभ लिया