Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में गुंजा बावलिया बाबा का जयकारा

खबर - कुलदीप सांखला 
भजनों के बयार ।बाबा के चरणों में निशान अर्पित। महा आरती व भंडारा। 
मुकुंदगढ़ -जन-जन के आराध्य संत परमहंस बावलिया बाबा का वार्षिक उत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हर्ष उल्लास वातावरण में संपन्न हुआ। मंदिर के पुजारी बिहारीलाल सुरोलिया के सानिध्य में गुरूवार रात्रि को विशाल भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक कारों ने रोचक प्रस्तुति देकर ।सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मेले से पहले सुबह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया ।वहीं ठंडे वाले बालाजी मंदिर से बावलिया बाबा मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें बाबा के काफी भक्तों ने भाग लिया ।निशान   बाबा के चरणों में अर्पित करने के बाद बाबा की महाआरती का आयोजन हुआ। इसके बाद सुबह 10:00 बजे से भंडारे का आयोजन हुआ। शाम को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर मंदिर को सतरंगी रोशनी व फूलों की आकर्षक सजावट की गई। दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा ।कार्यक्रम को सफल बनाने मैं कार्यकर्ता ताराचंद जांगिड़, दिनेश, मनोज मुकेश, दीनदयाल, महेंद्र दाधीच ,पवन सेन, आशीष गुर्जर ,सतीश, राजाराम , संजय रोहिल श्रीराम दर्जी, राकेश, महेश, भवानी, मुकेश इन का सराहनीय योगदान रहा।