खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के वार्ड संख्या चार में स्थित शारदा सदन विद्यालय का आठवी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों में खुशी छाई हुई है। संस्था प्रधान रणजीत सिंह डूडी ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी अच्छें अंक से उत्तीर्ण हुए है एवं अधिकतर ए श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विद्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें होनहार विद्यार्थियों का मिठाई खिलाकर सम्मान किया। संस्था निदेशक रमाकांत दाधीच दाधीच ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना की है। इस मौके पर शंकरलाल गढ़वाल, असलम अली, शिवराज कुमावत, मुकेश मेघवाल, चंद्रप्रकाश डूडी, छोटराू मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे।