Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास के नाम पर सिर्फ खोखले गाल बजाती है और ड्रामेबाजी करती है भाजपा : डॉ. शर्मा

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
पीएम व भाजपा पर बड़ा हमला
किसान, युवा और व्यापार के मुद्दे को लेकर सदन में भाजपा पर हमलावर हुए नवलगढ़ विधायक
नवलगढ़ विधायक ने सरकार से किसानों के लिए 10हजार की राहत बैंक सब्सिडी के बजाय सीधा बिजली बिल में देने की मांग की
जयपुर:- विधानसभा के मौजूदा सत्र के दूसरे दिन किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा छाया रहा। कर्जमाफी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं कांग्रेस ने पिछली भाजपा सरकार पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। नवलगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को सिर्फ खोखले गाल बजाने आते हैं। पिछली भाजपा सरकार ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर भ्रमित किया। डूंगरपुर, बांसवाड़ा जैसे दूरस्थ जिलों में ऋण वितरण को लेकर भाजपा राज में जमकर अनियमितताएं हुईं। गत भाजपा सरकार एक चौथाई किसानों को भी ऋण माफी का लाभ नहीं पहुंचा सकी। वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश के किसानों के लिए ऋण माफी कर रही है। इसके लिए 8हजार करोड़ रुपए भी जारी किए हैं। किसानों की आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि भाजपा को झूठ बेचना आता है। कांग्रेस पार्टी को भाजपा की तरह नाटक और ड्रामा करना नहीं आता। किसानों को ऋण देने के मामले पर विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार में भाजपा की तरह मरे हुए, विदेश में बैठे, सरकारी कर्मचारियों और नेताओं को ऋण नहीं दे जाएगा। प्रदेश सरकार गंभीरता से पात्र किसानों को ही ऋण देगी। भाजपा का किसान, व्यापारी और युवा की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से किसानों को बिजली बिल में दी जाने वाली राहत को बैंक खाते में सब्सिडी के रूप भेजने की बजाय बिजली बिल में ही सीधा 10हजार रुपए कम करने की मांग की।

सबसे बड़ा सच है कि राहुल गांधी को‌ झूठ बोलना नहीं आता             
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पीएम और भाजपा पर बड़ा हमला बोला। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये सबसे बड़ा सच है कि राहुल गांधी को झूठ बोलना नहीं आता और भाजपा‌ के नेता को सच बोलना नहीं आता। नोटबंदी से परेशान देशभर में हजारों परिवारों ने आत्महत्या कर ली। भाजपा ने आज तक कभी ये बात नहीं कही। लाल बत्ती हटाने के मामले पर विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि लाल बत्ती हटाने से कोई वीआईपी कल्चर खत्म नहीं हुआ। जबकि अफसर बनकर गाड़ी पर लाल बत्ती लगने की सोचने वाले नौनिहालों के सपनों को तोड़ने का काम किया गया। भाजपा को जनता को भावुक करना ही है तो लाल बत्ती के साथ-साथ सभी नेताओं और अफसरों की सरकारी गाड़ियां, बंगला, सरकारी भत्ते और तमाम सुविधाएं हटाकर साइकिल पकड़ा देनी चाहिए।