Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिन्दल शाॅ लि. की ब्लास्टिंग के खिलाफ कांग्रेस और ग्रामीणों का प्रदर्शन

खबर - पंकज पोरवाल 
सौपा ज्ञापन, 15 दिन उचित कार्रवाई नहीं तो होगा धरना, और हड़ताल 
भीलवाड़ा। शहर के उपनगरपुर क्षेत्र में स्थित जिन्दल शाॅ लि. द्वारा हो रही अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कस्बे के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया और 15 दिन के अंदर उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो धरना और हड़ताल करेंगे। इससे पूर्व सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने उपनगर पुर के हालातों का जायजा भी लिया था। जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सोमवार को उपनगर पुर में कंपनी द्वारा हो रही ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान का जायजा लिया था। वहां पर कई मकान अब दरारों के कारण रहने लायक नहीं रहें। इस कारण से क्षेत्रवासी स्वयं के मकानों को छोड़कर किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदुस्तान जिंक ने ग्रामीणों के हुए नुकसान की भरपाई करते हुए नए मकान बनाकर दिए थे। उसी तरह वे प्रशासन से मांग करते हैं कि कंपनी से भी पीड़ित परिवारों के लिए नई जगह पर मकान उपलब्ध कराने का आदेश प्रदान करे। शर्मा ने यह भी कहा कि यदि 15 दिन में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस कमेटी क्षेत्रवासियों के साथ यहां पर धरना और हड़ताल करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस महासचिव महेश सोनी, पुर कांग्रेस अध्यक्ष रोशन महात्मा, जगदीश विश्नोई, शारदा देवी व्यास, अल्लादीन, नजमा बानू, मानकंवर, लक्ष्मण खटीक सहित संघर्ष सेवा समिति के कई पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।