सोमवार, 3 जून 2019

लीलाधर शर्मा संयोजक मनोनीत

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएसन के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोठारी ने चूरू जिले के गुसांईसर में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा लीलाधर शर्मा को जिला संयोजक मनोनीत किया है। 
प्रदेशाध्यक्ष ने शनिवार को अपने बीकानेर प्रवास के दौरान शर्मा को इस आशय का लिखित मनोनयन कर एसोसिएशन के जिला संयोजक का दायित्व दिया है। साथ ही कहा है कि जिला चूरू के चिकित्सक संवर्ग के अभाव-अभियोग यथोचित कार्यवाही कर सबंन्धित अधिकारियों को प्रस्तुत करें व विभागीय योजना कार्यों में यदि कहीं कमी नजर आये तो संबंधित अधिकारी को अवगत करवाएं। शर्मा ने बताया कि वे दिए गए दायित्व के निष्ठा से निर्वहन कर प्रयास करेंगे तथा जिले के सभी चिकित्साधिकारियों के सेवा परिलाभों के हितार्थ तत्पर रहेंगे। 


Share This