खबर - विकास कनवा
बाघोली / नेवरी की ढाणी शेरावाली के हीरामल मंदिर पास में चल रहे देव क्रि केट प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेवरी व पौंख की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। आयोजक रणजीत, रविन्द्र सैनी, विक्रम सैनी, सीताराम आदि ने बताया कि नेवरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १२ आँवर में ७६ रन बनाये। जबाब में पौंख की टीम ६१ रन बनाकर आँल आऊट हो गई। नेवरी की टीम १५ रन से विजय रही। मैन आँफ दा मैंच नेवरी के दिलीप सैनी ने जीता । बाकी मैंच रविवार को वर्षा आने से रद्व कर दिये गये। प्रतियोगिता में ६० टीमें हिस्सा लेगी। इस दोरान कालुराम , सीताराम, शैतान , कैप्टन नरपत सिंह, बंशीधर, जगदीश प्रसाद, बजरंग लाल, रामजीलाल, बलाराम, सतीश स्वामी , बुधराम सैनी, आदि उपस्थित थे।
Categories:
Bagholi
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports
Udaipurwati