Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गिरावड़ी गांव के लोगों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन।

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गिरावड़ी गांव में हो रही भारी भरकम अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए  उदयपुरवाटी एसडीएम हवाई सिंह यादव को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पिछले काफी समय से हो रही भारी भरकम ब्लास्टिंग से आसपास के लोगों के घरों में दरारें आ गई। पर आए दिन भारी भरकम ब्लास्टिंग की जा रही है जिसके चलते ग्रामीणों के मकान गिरने की कगार पर हैं कभी भी बड़ा हादसा होगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन को बताते हुए कहा कि इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लीज मालिक प्लीज में अवैध ब्लास्टिंग के साथ साथ अवैध रूप से लीज को खोदा जा रहा है जिसमें पाताल खो दिया गया वह पाताल खोदने के बाद पानी आने लग गया जिसके बाद भी खुदाई नहीं रोकी जा रही है वहीं अवैध ब्लास्टिंग के चलते लोगों के घरों में पत्थर व आसपास बनी गौशाला में गायों के ऊपर जाकर पत्थरों की लगती है जिसमें कई गायों की मौत हो चुकी है। इस दौरान लोगों ने कहा कि आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसको लेकर होने वाले उग्र आंदोलन में नुकसान का खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा इस दौरान लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विजय पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह रविन्द्र सिंह लोकेंद्र सिंह हरविंदर सिंह गजेंद्र सिंह जगजीत सिंह सुरजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।