खबर - विकास कनवा
बाघोली / पापड़ा की काटली नदी रपटा के पास पापड़ा- बाघोली सडक़ पर लगे टयूबवैल की पाईप लाईन में लकीज होने से हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। किशनलाल सैनी ने बताया कि इस टयूबवैल से पापड़ा की घाटी तेली ढाणियों में सप्लाई होती है। टयूबवैल के पास पाईप लाईन में लकीज होने से टयूबवैल चलते ही पानी बह कर गडढे में भर जाता है जलदाय के कर्मचारियों को अवगत करवाने के बाद भी लकीज नही निकाली जा रही है। लकीज होने से ढाणीयों में भी पानी की सप्लाई पूरी नही जाती है।