गुरुवार, 20 जून 2019

पोदार ट्रस्ट 21 जून को मनायेगा योग दिवस

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘‘स्वस्थ तन -स्वस्थ मन‘‘ के तहत पोदार ट्रस्ट सांयकाल 5ः30 बजे पोदार काॅलेज के एन सी सी परेड मैदान पर आम जनता के लिए इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी 21 जून 2019 को योग का पांचवा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। सभी को सलाह दी जाती है कि इस देशव्यापी आन्दोलन में भाग लेकर योग प्रशिक्षण का लाभ उठायें। 


Share This