Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवक के इंतकाल में जा रहे रिश्तेदारों की गाड़ी पलटी ,पांच घायल

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी नगर के एक युवक की अचानक मृत्यु होने पर उसके इंतकाल में जा रहे रिश्तेदारों की बोलेरो गाड़ी पलट गई जिसमें महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चंवरा से खेतड़ी नगर रिश्तेदारी में युवक के इंतकाल में जा रहे मुस्लिम परिवार के लोगों की टीला वाली पानी की टंकी के पास बोलेरो गाड़ी पलट गई जिसमें  महिलाओं सहित आठ लोग सवार थे जिसमें 5 जन को चोट आई । घायलों में रमजान, साजिदा, शबनम ,नसीब अली ,बिस्मिल्लाह व जरीना के मामूली चोटें आई जहां पर डॉक्टर नरेश सोलंकी ने घायलों का इलाज किया घटना के बारे में 108 एंबुलेंस के ईएमटी वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि जयपुर ऑफिस से फोन आया था कि एक गाड़ी टीला वाली के पास पलट गई है घटना की सूचना पर तुरंत चालक दुलीचंद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को राजकीय अजीत अस्पताल में भर्ती करवाया