खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बजरी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा इसके पीछे एक बड़ा रहस्य है प्रशासनिक अधिकारियों को मंथली दो बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर निकला ते रहो जी हां हम झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की बात कर रहे हैं जहां सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी यहां बजरी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पचलंगी पापड़ा सराय सूरपुरा बागोली सहित नदी में हो रहा है अवैध खनन पचलंगी बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली सबसे पहले पचलंगी चौकी से पास होकर निकलते हैं आगे पचलंगी चौकी से बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर निकलने के पीछे मंथली का है राज। कई बार भू माफियाओं से संपर्क करने पर भूमाफिया कहते हैं पुलिस वाले हमारी जेब में है पुलिस वाले कभी भी हमारी ट्रैक्टर ट्रॉली को नहीं पकड़ते हैं पुलिस वालों को हम मोटी रकम देते हैं जिसके चलते हमारे ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर को हाथ नहीं लगा सकते।