खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़। कस्बे में बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। एक तो इस भीषण गर्मी में पारा 45 के पार हो रखा है वहीं दोपहर के समय बिजली काट लिए जाने से आमजन बेहाल है। बार-बार बिजली कटौती के कारण लोग गर्मी में बेहाल हो रहे हैं अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है ।दांतारामगढ़ इलाके में विगत कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। बिजली कटौती के कारण जहां लोग अंदर नहीं बैठ पा रहे हैं वही बाहर तेज धूप व पारा 45 के पार होने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है। लोग यूएसबी फैन, हाथ के पंखे आदि काम लेकर भी अपना काम चला रहे हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल छोटे बच्चों को हो रही है वह गर्मी में बेहद बेहाल नजर आ रहे हैं। बिजली की अघोषित कटौती को लेकर विद्युत निगम के अधिकारी भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt