खबर -विकास कनवा
मोरिंडा धाम में आज उमड़ेगी श्रद्धा
मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा मेले का शुभारंभ
भीषण गर्मी में 10 किलोमीटर तक निकलेगी कलश यात्रा
उदयपुरवाटी चंवरा गुढा गोड़जी:- चंवरा-किशोरपुरा पंचमुखी हनुमान मंदिर पलटू दास अखाड़े के मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा के 12 जून को भरने वाले मेले की शुरुआत विशाल कलश यात्रा से शुरू होगी पंचमुखी सेवा समिति के महंत फेरन दास सुरेश मीणा किशोरपुरा डॉ सांवरमल सैनी जगदीश शर्मा राधेश्याम कुमावत रामनिवास सैनी मदन सैनी ने बताया की आज सुबह 7:15 बजे कलश यात्रा चंवरा ग्राम के रघुनाथ जी मंदिर से शुरू होकर चौफूल्या पोंख सड़क मार्ग से किशोरपुरा होकर करीब 10 किलोमीटर मोरिंडा धाम पहुंचेगी ! यात्रा में भगतों के द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों के लिए जगह जगह पेयजल की व्यवस्था रखी गई है आज से 8 दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से होगी जिसमे कथावाचक गजराज सिंह महाराज होंगे