खबर - अनिल शर्मा
जिला कलक्टर जिले में प्रशासनिक सेवा के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं। वे चाहे तो अपने ए. सी. चैंबर में बैठे रहकर ऑर्डर देकर भी काम चला सकते हैं क्योंकि सारा प्रशासनिक अमला उन्हीं के आदेशों की पालना करता है। ऐसे समय में जब चूरू दुनिया के सबसे गर्म स्थानों में शुमार हो रहा है और यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास घूम रहा है, यहां के जिला कलक्टर संदेश नायक यहां गांव-गांव घूम रहे हैं। इन दिनों यहां पड़ रही भीषण गर्मी में जहाँ तपन के अलावा कुछ नहीं मिलता और प्यास पल पल में लगती है, उसी प्यास के कारण कोई उनके जिले में प्यासा ना रह जाये, इसी मकसद के साथ चूरू कलक्टर सन्देश नायक पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं।
मंगलवार को राजगढ़ क्षेत्र में विभिन्न हैडवक्र्स और गांवों में जाकर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से लिया फीडबैक, राजगढ़ शहर के लिए योजना के पुनर्गठन के निर्देश
चूरू। जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को राजगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर बूंगी-राजगढ़ परियोजना से पेयजल आपूर्ति के संबंध मेंं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को राजगढ़ में उपखंड अधिकारी कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक ली। बैठक में विधायक कृष्णा पूनिया ने जिला कलक्टर को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आवश्यकताओं एवं समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने पेयजल अधिकारियों से शहरी क्षेत्र में योजना के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की। पेयजल अधिकारियों ने बताया कि पुनर्गठन पर लगभग 35 करोड़ रुपए का खर्च होना प्रस्तावित है, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्य की डीपीआर तैयार कर भिजवाएं ताकि योजना का स्वीकृत कराया जाकर लोगों को राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे अवैध कनेक्शन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें, लोगों की पेयजल संबंधी समस्याओं का संवेदशीलता से त्वरित समाधान करें और देखें कि पेयजल के लिए आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) वीएस राठौड़, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता पी.सी. मिढ्ढा, तारानगर एक्सईएन बीएस गोदारा, चूरू एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
पैनल्टी जमा नहीं कराए तो कुर्क करें ईंट भट्टा
जिला कलक्टर ने एसडीएम हिम्मत सिंह को निर्देश दिए कि जिन लोगों द्वारा पेयजल के अवैध कनेक्शन पर लगाई गई पैनल्टी जमा नहीं कराई जा रही है, उन पर आगामी कार्यवाही करें। सिधमुख क्षेत्र के ईंट उद्योग के संचालक द्वारा यदि पैनल्टी जमा नहीं कराई जा रही है तो ईंट भट्टे को कुर्क करने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान मातामंढ़ी हैडवक्र्स का निरीक्षण किया और वहां किए गए सघन वृक्षारोपण को लेकर अधिकारियों की सराहना की।
अवैध कनेक्शन पर कराएं एफआईआर
जिला कलक्टर ने इस दौरान गांव हरपालू कुबड़ी, कालरी तथा हरपालू ताल का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत कर पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा अवैध कनेक्शन करने वालों पर कार्यवाही के लिए योजना का संचालन कर रही एलएनटी कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाए। उन्होंने आपणी योजना के झुंगली हैडवक्र्स का निरीक्षण किया। वहां संचालक फर्म एनसीसी के अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मंगलवार को जाटूवास आदि गांवों में भी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।