खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। बकाया नगरीय कर नहीं जमा कराने वालो पर नगरपालिका प्रशासन ने शख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को नगरीय कर जमा नहीं कराने के मामले में शेखावाटी स्कूल को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ईओ अनिल चौधरी ने बताया कि शेखावाटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर नगरीय कर के के करीब एक लाख 13 हजार रूपये बकाया चल रहा है। स्कूल प्रशासन को नोटिस देने के बाद भी टैक्स की राशि जमा नहीं करवाई गई। इसलिए इन्हें अंतिम नोटिस देकर चेता दिया गया कि अगर टैक्स की बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई तो 24 घंटे के बाद उसके खिलाफ कढ़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।