Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तातीजा में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का बीसीएमओं ने किया शुभारम्भ


खबर - नरेंद्र  स्वामी 

पांच जगहो पर किया निरीक्षण
खेतड़ीनगर। तातीजा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव ने ब्लॉक में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान शुभारम्भ किया। 90 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरीत किये गए। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि यह अभियान दो सप्ताह तक स्कूलों में चलेगा। अभियान में टीका नौ माह से लेकर पंद्रह साल तक के हर बच्चे को लगाया जाएगा। इसके बाद दो माह तक स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रो पर एएनएम द्वारा हर बच्चे का टीकाकरण किया जाएगा। बीसीएमओं डॉ हरीश यादव ने बताया कि विभाग द्वारा टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो जिसके चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय करमाडी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई, आर्दश शिक्षण संस्थान हरडीया, प्राथमिक स्वा. केन्द्र पपूरना व सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र बबाई में निरीक्षण किया गया। वहीं बड़ाऊ की संस्कार पब्लिक उमावि में संस्था निदेशक फतेहसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। स्कूल के 687 बच्चों में से 626 बच्चों के टीके लगाएं गए है। टीकाकरण कार्यक्रम में तातीजा पीएचसी इंचार्ज डॉ नवीन सैनी, डॉ राकेश योगी, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ बलराज सिंह, संगीता, सुनिल कुमार, प्रकाश स्वामी, सुर्य प्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, शारदा ने टीकाकरण में सहयोग किया।