खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे में किरोड़ी रोड़ पर स्थित एकता पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में बुधवार को पौधोरापण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांकम्भरी मंदिर के मंहत दयानाथ महाराज थे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चैयरमेन ईश्वरसिंह राव थे। अध्यक्षता निदेशक डॉ. संतोष सिरोही ने की। अतिथियों ने विद्यालय परिषर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शांकम्भरी मंदिर के मंहत दयानाथ महाराज ने कहा कि एक पेड़ लगाकर उसकी देखरेख करना एक बेटे को पालने से अधिक पूण्य का काम है। इस लिये सभी को एक पेड़ लगाकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहीए। वृक्ष है तो जीवन है का नारा भी दिया। इस दौरान प्रबंधक सुरेश यादव, राकेश कुमार यादव, सीताराम, पूर्णमल राठी, देवेन्द्र कल्याण, भोलाराम, धर्मपाल यादव, जसबीर शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रामपाल यादव आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati