खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड उप महाप्रबंधक का एस गुहा कोलिहान कोपर माइन्स परिसर में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता कोलिहान खदान प्रभारी यूबी भट्ट ने की तथा उपमहाप्रबन्धक(विद्युत)एस गुहा मुख्यअतिथि थे। मुख्य प्रबन्धक के. शर्मा,विनोद सिंह शेखावत,प्रवीण कुमार,केशव मीणा,बाबूलाल जांगिड़,मदनलाल सैनी,हीरालाल पारीक,कंवरसिंह यादव विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि गुहा का गुलदस्ता भेट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि गुहा ने १९९१ में कोलिहान खदान से अपना सफर शुरु किया था तथा आज इस उच्च मुकाम तक पहुंचे है। इस अवसर पर सत्यवीर चौधरी,सरदारसिंह,सोहनलाल सैनी,अनिल पारीक,महेश मीणा,दौलतराम सैनी,अमित सैनी,विजेश कुमावत,आलोक सैनी,अमरसिंह,दातारामसिंह सैनी,उन्नत माथुर,सुमेर,विनोद सैनी,शशीकांत सैनी,इन्द्राज,जितेन्द्र,संदीप, आशीष,विशाल सैनी सहित दर्जनो कामगार मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest