नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज में आई.एफ.बी.आई. इन्स्टीयूट आॅफ फाईनेंस बैंक एण्ड इन्षोरेंस द्वारा प्लेसमेंट के लिए लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 2 विद्यार्थियों प्रगति शर्मा एवं नरेन्द्र सैनी का सीनियर बैंक आॅफीसर पद के लिए चयन हुआ इसके अलावा 8 विद्यार्थियों विकास कुमार शर्मा, आनन्द अग्रवाल, अब्दुल खालिद बहलीम, विजय कुमावत, साजिद बडगुजर, विकास कुमार सैनी, महेन्द्र कुमार जांगिड़ एवं नेहा शर्मा का नोन बैंकिंग क्षेत्र के लिए चयन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थी काॅमर्स एव ंबी.बी.ए कक्षाओं से हैं। पोदार काॅलेज, नवलगढ़ शहर का पहला महाविद्यालय है जहां से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को आई.सी.आई बैंक एवं नोन बैंकिंग सेक्टर में पदस्थापन मिला है इन विद्यार्थियों को आई.सी.आई. बैंक में एवं नोन बैंकिंग सेक्टर में पदस्थापन मिलने पर पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ. वी.एस. शुक्ला एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने आई.सी.आई. बैंक एवं नोन बैंकिंग सेक्टर में विद्यार्थियों के चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh