खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती चिराणा बागोरिया की ढाणी में गरीब परिवार के लोगों के आशियाना को भाई व पिता ने मिलकर किया आग के हवाले। गरीब के आशियाना में रखा सामान खाने-पीने व गेहूं कपड़े जरूरत कागजात ₹80000 नगदी सहित जलकर हुई राख। पीड़ित इंदरा देवी ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि कुछ समय पहले गांव के पंच पटेलों ने फैसला करते हुए ₹50000 देने का फैसला किया था जिसमें पीड़ित परिवार की ओर से ₹13000 पहले दिए हुए थे वह ₹37000 1 महीने में देने की बात कही थी। फैसला होने के दो दिन बाद ही पीड़ित को परेशान करने लगे और पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित के आशियाना को आग लगा दी। जिसमें पीड़िता ने आग लगाने वाले कजोड़ ,नानु ,शंकर, भंवर, बजरंग , रामचंद्र मिलकर आए और पीड़ित महिला के छप्पर को आग लगा दी जिसके बाद छप्पर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया इस दौरान आसपास के लोगों ने ओला सुनकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया इतने में छप्पर में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आग लगाने वाले लोग फिलहाल मौके से फरार हैं। लेकिन पीड़ित महिला नरेगा में काम कर कर अपना परिवार का भरण पोषण करती है आग लगाने वाले लोगों ने महिला व उसके पति को जान से मारने की भी धमकी दी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati