खबर - विकास कनवा
प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकम्भरी में सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पूजा-अर्चना कर मांगी अच्छी बारिश की मन्नत
उदयपुरवाटी:- राजस्थानी फिल्म अभिनेता एंव आदिवासी श्री मीनसेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने अपनी टीम सहित गुप्त नवराञी पर आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकम्भरी माता मन्दिर में दर्शन कर मत्था टेका और अंचल में अच्छी वर्षा, अमन-चैन व सुख समृद्धि की कामना की! मन्दिर परिसर में पं. पवन शर्मा, राजेन्द्र मेवासी, पं. ओमप्रकाश कोटड़ी ने पूजा-अर्चना करवाई वही प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा एंव प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा से भी मीणा ने आशीर्वाद लेकर आध्यात्मिक चर्चा की! इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह शेखावत गुड़ा, जुगल भडाणा, उमराव सैनी गुहाला, विजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा सहित कई भक्तगण मौजूद थे!
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Udaipurwati