खबर - पवन दाधीच
झुंझुनूं -शहर के शार्दुल मार्केट में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नवीनतम शाखा परिसर का उप महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मनीष बाबल, इंदुबावा, केसी मीणा, कुंदन बंजारा, आकाश भार्गव, नरोत्तम शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, दीपक मीणा, जितेंद्र बाबल, धनपत मीणा बतौर अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर बेंकंग सेवाओं की भी जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक मनोज कामत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Khirod
Latest