खबर - श्रवण नेचु
नवलगढ़ राजकीय सामान्य अस्पताल में सोमवार को द पॉवर सोसायटी द्वारा पोधारोपण अभियान का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि तहसीलदार पूर्णसिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवल सैनी ने अशोक व जामुन का पेड़ लगाकर अभियान का श्रीगणेश किया इस मौके पर विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़,बीसीएम एम एच् ओ डॉक्टर गोपीचन्द जाखड़,डॉक्टर संदीप चौधरी समाजसेवी मोइनुदीन खान,डॉक्टर अशोक चतुर्वेदी द पॉवर सोसायटी के अधयक्ष विकेश कुलहरी, एकलव्य डिफेंस अकेडमी के निदेशक आरसी शर्मा,अनिल यादव विकास सहित अनेक लोगो ने एक एक पेड़ लगाकर हर किसी को पेड़ लगाने का आह्वान किया पहले दिन फल तथा छायादार पेड़ लगाए गए। संस्था के अधयक्ष विकेश कुलहरी ने बताया कि प्रथम चरण में नवलगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी अस्पतालों में पेड़ लगाने का अभियान चलाया जाएगा
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh