सुरेंद्र डेला
बुहाना उपखंड मुख्यालय के ईश्कपुरा गांव में जोहड़ में महानरेगा के तहत मेड़बंदी का कार्य मजदूरों द्वारा चल द्वारा चल रहा था मजदूरों ने बताया उक्त कार्य को पिछले 8 दिन से गांव के दबंग लोगों द्वारा जगन राम पुत्र गणपत रामेश्वर पुत्र नाथा राम मातादीन पुत्र नाथाराम गुर्जर निवासी ईश्कपुरा ने जोड़ की भूमि में अतिक्रमण कर तारबंदी कर दी थी तारबंदी की शिकायत प्रशासन को की गई थी मौके पर पहुंचे अतिक्रमण को चिन्हित कर आया आया लेकिन चिन्हित करवाने के बाद भी अतिक्रमण पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई मनरेगा मजदूरों को जोहड़ में मजदूरी करने पर दबंग लोगों द्वारा गाली गलौज निकाले निकाले जाते हैं और पिछले 8 दिन से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है जिसको लेकर ईश्कपुरा पूरा ग्रामीण बुहाना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest