खबर - पवन शर्मा
निर्दलीय ओमप्रकाश ने भाजपा के बलवान सिंह को दी मात
सूरजगढ़। पंचायत समिति के वार्ड 12 में हुए उप चुनावों में दो बार से लगातार जीतने वाली भाजपा को हार का मुँह देखना पड़ा है उप चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के गढ़ को ढहाते हुए विजय प्राप्त की है। निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश डैला ने भाजपा के बलवान सिंह को 126 मतों के अंतर से हराकर जीत का सेहरा बांधा। पंचायत समिति के वार्ड 12 के लिए हुए उपचुनावों को लिए रविवार को मतदान हुआ था। इन उपचुनावों में भाजपा ने जहां बलवान सिंह को मैदान में उतारा था वही उनकी पत्नी चंद्रकलां देवी , ओमप्रकाश और राजेश गोदारा निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में थे। रिटर्निगं अधिकारी एसडीएम अभिलाषा पूनिया ने बताया की मतों की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश डैला को 2448 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के बलवान सिंह को 2322 मत प्राप्त हुए,राजेश गोदारा को 761,चंद्रकलां को 23 मत व 20 मत नोटा में डाले गए। इस प्रकार इन चुनावों में निर्दलीय ओमप्रकाश ने 126 वोटो से जीत हासिल की है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh