खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ मण्डी स्थित श्रीमती रामकुमारी पी.जी. महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण व खेल मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था सचिव श्री रमन कुमार, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम व महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.एस.के.बारोटिया द्वारा पौधारोपण से पर्यावरण को होने वाले लाभों के बारे में स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्षन किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुरेन्द्र पूनियाँ के निर्देषन में स्वयंसेविकाओं द्वारा कुल 200 पौधे लगाये गये। इस दौरान श्री कैलाष कुमावत, प्रो.संजय जांगिड़, प्रो.आनन्द सिंह, प्रो.नेहा सोहू, प्रो.दीपा वर्मा व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। में बी.ए. प्रथम वर्ष व बी.ए. द्वितीय वर्ष परीक्षा 2019 की टाॅपर छात्राओं का संस्था चेयरपर्सन श्रीमती पूनम द्वारा सम्मान किया गया। संस्था प्राचार्य डाॅ. एस. के. बारोठिया ने बताया कि बी.ए. प्रथम वर्ष में छात्रा मुस्कान बानो ने 73.50 प्रतिषत, शबनम बानो ने 73.17 प्रतिषत व प्रिया कुमारी ने 71.83 प्रतिषत अंक प्राप्त कर क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बी.ए. द्वितीय वर्ष में छात्रा किस्मत ने 76.50 प्रतिषत, पारूल चेजारा ने 72.17 प्रतिषत व फातमा ने 71.00 प्रतिषत अंक प्राप्त कर क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था सचिव श्री रमन कुमार ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त छात्राओं, अभिभावकों व षिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर डाॅ. स्वेता फेनिन, डाॅ.गायत्री, श्री कैलाष चन्द्र, डाॅ विजेन्द्र फुलवा, प्रो.लक्ष्मी सैनी, प्रो.संजय जांगिड़, प्रो.बबीता सोमरा,प्रो.मनोज सैन, प्रो.सुरेन्द्र पूनिया, प्रो.दीपा वर्मा, प्रो.माया, प्रो.जयहिन्द, प्रो.राकेष सैनी,श्री राजेष दादरवाल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।