Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पोदार काॅलेज की दो छात्राओं को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज नवलगढ़ की दो छात्राओं को शेखावाटी विष्व विद्यालय से पहले दीक्षान्त समारोह में मधु सैनी, एम. काॅम (ए.बी.एस.टी) एवं गार्गी शर्मा, एम.एस.सी.(आई.टी) को विश्वविधालय की वर्ष 2017 की वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला हैं। मधु सैनी इस समय पोदार काॅलेज वाणिज्य विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। इस मौके पर पोदार काॅलेज में हुए कार्यक्रम में इनका पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ. वी.एस. शुक्ला व पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर दोनों विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने मधु सैनी व गार्गी शर्मा और उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए कहा कि इनका सम्मान दूसरे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।