खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के वार्ड संख्या चार में स्थित शारदा सदन स्कूल में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा ग्रामीण मंडल बसावा के अध्यक्ष बीरबल भाखरिया ने पौधा लगाकर किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने एवं बच्चों ने पौधे लगाने के साथ साथ उनकी परवरिश की भी जिम्मेदारी ली। संस्था प्रधान रणजीत सिंह डूडी की देखरेख में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने कई छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। इस मौके पर संस्था निदेशक आरके दाधीच, भोम सिंह, पूर्णमल कुलदीप सहित स्टाफ सदस्य एवं बच्चें मौजूद थे।