Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोरवाल परिवार को दिया पौधा, दिलाया संकल्प

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़.-कस्बे के वयोवृद्ध द्वारकाप्रसाद पोरवाल के निधन पर शोक जताने के लिए जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा पहुंचे। इस मौके पर सुंडा ने परिवार के लोगों को पौधा दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने 92 साल के वयोवृद्ध मुखिया द्वारकाप्रसाद के निधन पर कस्बे में 92 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाएंगे। सुंडा ने कहा कि इस तरह का किया गया पौधारोपण द्वारकाप्रसाद की याद को चिरस्थायी बनाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी ऐसे मौके पर पौधे लगाकर उसके साथ आत्मीयता को जोड़े। ताकि उनकी सार संभाल भी आत्मीयता के साथ हो। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, गुरूशरण पोरवाल, प्रेम पोरवाल, प्रहलाद पोरवाल, दयाशंकर, राजेंद्र, जितेंद्र, रामजीलाल पोरवाल, रघुवीर बांगड़वा, गजाधर पोरवाल, रामनिरंजन पोरवाल, सुरेंद्र जेजूसर, रोशन चौधरी, सुखराम कसेरू, अजय सोमरा, विशाल डूडी तथा जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।