नवलगढ़:- 64वीं ब्लाॅक स्तरीय अण्डर 19 वर्ष छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता जो रा. उ. मा. वि. बड़वासी में आयोजित की गई इसमें पोदार जी.पी.एस. की टीम ने दोनों ग्रुप अण्डर 19 एवं अण्डर 17 वर्ष (छात्र) ने भाग लिया। अण्डर 19 वर्ष छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार पोदार जी.पी.एस. की टीम ने खिताब जीता। वहीं 17 वर्ष छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष टीम आगे जिला स्तर पर खेलने के लिए रा. उ. मा. वि., बगड़ में दिनांक 06.09.2019 को भाग लेगी। पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या सोनिया मिश्रा ने खिलाडियों को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी वही पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी एवं आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh