नवलगढ:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ ए पोदार सभागार में टैली, जीएसटी विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य, बीबीए, बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओं ने सेमीनार में भाग लिया। सीकर से आये मुख्य वक्ता पारस सोनी एवं नेहा माथुर ने विद्यार्थियों को टैली जीएसटी, टी कैट काॅन्टेस्ट जैसे व्यवसायिक कोर्सेज व उससे होने वाले फायदों से अवगत करवाया। सेमीनार में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सम्बन्धित विषय जानकारियों का लाभ उठाया। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने सीकर से पधारे वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि काॅलेज स्तर पर ऐसी सेमीनारों का आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे काॅमर्स एवं व्यवसायिक कोर्सेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विषय सम्बन्धी जानकारी मिलती रहें। पोदार ट्रस्ट विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हेतु भविष्य में भी ऐसी सेमीनार आयोजित करेंगा जिससे विद्यार्थी अधिकाधिक लाभ उठा सकें।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel