चूरु (जितेश सोनी )।स्थानीय श्री चिरंजीलाल अंबिका प्रसाद ओैझा आदर्श विद्या मंदिर के कक्षा अंकुर से प्रथम तक के भैया बहनों का वन भ्रमण करवाया गया । वन भ्रमण में चूरू के नेचर पार्क ले जाया गया । लगभग 1 घंटे तक भैया बहनों ने नेचर पार्क में झूलों का आनंद लिया तथा उनको अनेक प्रकार के खेल खिलाए गए तथा अल्पाहार करवाया गया । भ्रमण में श्री लाल चंद सर्वा, आरती शर्मा , विक्रम नाथावत, बाबूलाल प्रजापत ,मंजू महर्षि, सविता, वंदना शर्मा, लतेश पंजवानी ,सोनू शर्मा धनी देवी आदि भैया बहिनों के साथ रहे। भ्रमण में सभी भैया वहीं बहिन उत्साहित नजर आए ।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Education
Latest