शनिवार, 21 सितंबर 2019

श्री चिरंजीलाल अंबिका प्रसाद ओैझा आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहनों को करवाया गया वन भ्रमण

चूरु (जितेश सोनी )।स्थानीय श्री चिरंजीलाल अंबिका प्रसाद ओैझा आदर्श विद्या मंदिर के कक्षा अंकुर से प्रथम तक के भैया बहनों का वन भ्रमण करवाया गया । वन भ्रमण में चूरू के नेचर पार्क ले जाया गया । लगभग 1 घंटे तक भैया बहनों ने  नेचर पार्क में  झूलों का आनंद लिया तथा उनको अनेक प्रकार के खेल खिलाए गए तथा अल्पाहार करवाया गया । भ्रमण में श्री लाल चंद सर्वा, आरती शर्मा , विक्रम नाथावत, बाबूलाल प्रजापत ,मंजू महर्षि, सविता, वंदना शर्मा, लतेश पंजवानी ,सोनू शर्मा धनी देवी  आदि  भैया बहिनों के साथ रहे।  भ्रमण में सभी भैया वहीं बहिन उत्साहित नजर आए ।



Share This