खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - उपखंड के गाडराटा के बाबा सुंदर दास लक्खी मेले में आए कोटपुतली निवासी एक बुजुर्ग की एक्समात मृत्यु हो गई जानकारी के अनुसार भरथाराम गुर्जर निवासी कोटपुतली बाबा सुंदर दास के मेले में आया था जिसको चक्कर आने की वजह से मेले में ही मृत्यु हो गई। मेला कमेटी के वालंटियररो ने उसे राजकीय अजीत अस्पताल में पहुंचाया जहां दोपहर को भारथा राम के परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ही सबको लेकर उनके पैतृक गांव चले गए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest