Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में जांच टीम ने उठाए सडक़ के नमूने

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ कस्बे में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्र्तगत टांईवालों की हवेली से गोपीनाथ मंदिर होते हुए मंडावा रोड तक बनाई गई सडक़ के जयपुर की टीम ने नमूने लिए। टीम कर्मचारियों के मुताबिक नमूनों को जांच के लिए लैब भिजवाया जाएगा।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार, लिपिक नरेंन्द्र काला आदि उपस्थित थे।पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सडक़ की बार बार शिकायते आ रही थी। सडक़ को तकनीकी रूप से सही नही बनाया गया था। जिसके बाद पालिका की ओर से टीम को बुलवाकर कोर कटिंग टेस्ट करवाया गया है।ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दुबारा से सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।